भाजपा के प्रवक्ता संबित पत्रा जिसे डिबेट मे हो वहाँ बहस का गरम होना लाज़मी है। ऐसा ही ‘न्यूज इंडिया 18’ के दलितों और मुसलमानों को लेकर एक डिबेट प्रोग्राम मे देखने को मिला।
प्रोग्राम मे संबित पात्रा के साथ शामिल हुए जाकिर नाईक के संस्था आईआरएफ के सदस्य इलियास शराफुद्दीन ने संबित पत्रा को उनके ही अंदाज मे जवाब देकर बोलती बंद कर दी। उन्होने संबित पत्रा को इशारों मे आईएसआई का एजेंट बता डाला।
इस पर संबित ने कहा, ‘ये लोग कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी के कारण ये लोग डरे हुए हैं और पूरा देश एवं ये लोग खतरे में हैं।’ इस पर इलियास शराफुद्दीन ने कह बैठे कि डर गया तेल लेने।
#AarPaar मुसलमानों के बाद दलितों को उकसाएंगे ओवैसी ?
डिबेट में एक-दूसरे से उलझे पैनलिस्ट @AMISHDEVGAN @sambitswaraj @Charanssapra @syedasimwaqar pic.twitter.com/nESLnchHUy— News18 India (@News18India) June 6, 2018
उन्होने कहा, ‘अरे…हम नहीं डरे हुए हैं। डर कर तुम लोग भागते हो। डर से तुम्हारी धोती गीली होती है, हमारी नहीं।’ सोशल मीडिया पर अब ये विडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि जाकिर नाइक के खिलाफ भारत सरकार ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग कि थी। जिससे इंटरपोल ठुकरा चुका है। इंटरपोल के इस फैसले पर नाइक ने खुशी जताते हुए कहा था कि मुझे ज्यादा खुशी होती अगर भारतीय एजेंसिया भी मुझे आरोपों से मुक्त कर देती।