बेंगलुरू: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तेजस्वी सूर्या के अरब देशों की महिलाओं पर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट से बवाल मच गया है। अरब देशों के लोगों ने पीएम मोदी से तेजस्वी सूर्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है।हालांकि उन्होने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट वायरल हो रहा है।
बेंगलुरू दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने लिखा था, ‘95% अरब महिलाओं ने पिछले कुछ सौ सालों में कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं। उन्हें प्यार नहीं, बल्कि बच्चे पैदा करने के लिए शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है।’
@PMOIndia Respected Prime minister @narendramodi India's relation with the Arab world has been that of mutual respect. Do you allow your parliamentarian to publicly humiliate our women? We expect your urgent punitive action against @Tejasvi_Surya for his disgraceful comment. pic.twitter.com/emymJrc5aU
— المحامي⚖مجبل الشريكة (@MJALSHRIKA) April 19, 2020
बता दें कि तेजस्वी सूर्या आरएसएस (RSS) के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी कई सालों तक जुड़े रहे हैं। बीजेपी ने इन्हें 2019 के सोशल मीडिया कैम्पेन का भी हिस्सा बनाया था। तेजस्वी सूर्या ब्राह्मण परिवार से हैं। तेजस्वी सूर्या पेशे से वकील हैं। तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से पढ़ाई की है।
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद अरब देशो से बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। एक अरबी शख्स ने पीएम मोदी को ट्वीट कर कहा, @PMOIndia आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi अरब जगत के साथ भारत का रिश्ता आपसी सम्मान का रहा है। क्या आप अपने सांसदों को सार्वजनिक रूप से हमारी महिलाओं को अपमानित करने की अनुमति देते हैं? हम आपको उनकी अपमानजनक टिप्पणी के लिए @Tejasvi_Surya के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।
Prime Minister ..
An Indian Member of Parliament accuses Arab women, and we Arabs are asking for his membership to be dropped !!@narendramodi@PMOIndia pic.twitter.com/aQl4XayWZU— عبدالرحمن النصار (@alnassar_kw) April 19, 2020
वहीं एक अन्य कुवैती नागरिक ने कहा, प्रधान मंत्री .. एक भारतीय सांसद ने अरब महिलाओं पर आरोप लगाया, और हम अरबों से उनकी सदस्यता छोड़ने की माँग कर रहे हैं !!