उत्तर कन्नड़ से पांच बार के भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े पर मुस्लिमों के खिलाफ टिप्पणी करने पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है। हेगड़े ने रविवार को कर्नाटक के सिरसी में इस्लाम को आतंक के टाइम बम के रूप में बताया था। उन्होंने कहा था कि इसे खत्म किए जाने की जरूरत है। हेगड़े ने जेएनयू के गिरफ्तार छात्र उमर खालिद के पिता के बयानों को प्रसारित करने के लिए मीडिया पर आतंकियों की मदद करने का आरोप भी लगाया। बता दें कि उमर खालिद के पिता पूर्व में प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी के सदस्य थे।
हेगड़े के खिलाफ सिरसी थाने में धारा 295 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया है। युवा कांग्रेस के दक्षिण कन्नड़ यूनिट के उपाध्यक्ष लुकमान बंटवाल की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। दक्षिण कन्नड़ के काजी अहमद मुसलियार ने राज्य सरकार से हेगड़े के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री यूटी खदेर ने गृह मंत्री जी परमेश्वर से हेगड़े के खिलाफ संज्ञान लेने को कहा है। (जनसत्ता)