पी शर्मा ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर इस शख्स की पिटाई की।
दिल्ली के तीन भाजपाई विधायकों में से एक, ओपी शर्मा 15 फरवरी को एक शख्स की पिटाई करते कैमरे में कैद हो गए। पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर उन्होंने इस शख्स की पिटाई की। उनका कहना था कि जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएगा उसको मारेंगे। हालांकि, बाद में उन्होंने यह सफाई भी दी कि जो पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा था उसे हम पकड़ रहे थे, मार नहीं रहे थे। उन्होंने शख्स की पिटाई करते अपनी तस्वीरें कैमरे में कैद हो जाने के बावजूद यह सफाई दी। जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने देशभक्ति का ठेका ले रखा है, तो उन्होंने जवाब दिया- हां ले रखा है।
जिस जगह यह घटना हुई वहां बड़ी संख्या में पुलिस के लोग तैनात थे। इसके बावजूद शर्मा ने हाथापाई की। जब उनसे पूछा गया कि वहां पुलिस के होते हुए कानून हाथ में लेने की क्या जरूरत थी, तो शर्मा ने कहा- वह गाली दे रहा था, मुझे मार रहा था।
Delhi BJP MLA OP Sharma and his supporters beat up an unidentified man outside Patiala House courthttps://t.co/PFv8ku45kV
— ANI (@ANI) February 15, 2016
Ques: Jo Pakistan zindabad ke naare lagaayega usko…
BJP MLA OP Sharma: Maarenge pic.twitter.com/HRKc8hYNUx— ANI (@ANI) February 15, 2016
Ques: Kya aapne deshbhakti ka theka le rakha hai?
BJP MLA OP Sharma: Han le rakha hai pic.twitter.com/E8MFQShpFe— ANI (@ANI) February 15, 2016
पिटाई करने के बारे में पूछे जाने पर ओपी शर्मा ने कहा, ‘हमने उसे पकड़ा है। हमने क्या मारा है। वो पाकिस्तान के नारे लगा रहा था। गाली दे रहा था।’ उन्होंने बताया कि उन्हें भी सिर में चोट आई। वो शख्स खुद उनके गले पड़ रहा था। (Jansatta)