बीजेपी महामंत्री की भतीजी ने की मुस्लिम से शादी, यूजर बोले – अब कहां गया लव जिहाद?

आरएसएस से जुडे और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल की भतीजी के विवाह को लेकर सोशल मीडिया पर एक देखने को मिल रही है। जिसमे बीजेपी और संघ परिवार की कथनी और करनी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है।

दरअसल, रामलाल की भतीजी श्रेया गुप्ता का विवाह रविवार को फैजान करीम के साथ एक पांच सितारा होटल में संपन्न हुआ। वर-वधू को आशीर्वाद देने राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल नन्दी समेत कई मंत्री व पार्टी से जुड़े पदाधिकारी पहुंचे।

लेकिन आरएसएस नेता की भतीजी और मुस्लिम लड़के से शादी करने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोगों ने तंज कसना शुरू कर दिया. कई ने तो इसे लव जिहाद का नाम तक दे दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ पार्टी नेताओं ने भी इस शादी को लेकर नसीहत दे रहे हैं।

विज्ञापन