आरएसएस से जुडे और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल की भतीजी के विवाह को लेकर सोशल मीडिया पर एक देखने को मिल रही है। जिसमे बीजेपी और संघ परिवार की कथनी और करनी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है।
दरअसल, रामलाल की भतीजी श्रेया गुप्ता का विवाह रविवार को फैजान करीम के साथ एक पांच सितारा होटल में संपन्न हुआ। वर-वधू को आशीर्वाद देने राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल नन्दी समेत कई मंत्री व पार्टी से जुड़े पदाधिकारी पहुंचे।
लेकिन आरएसएस नेता की भतीजी और मुस्लिम लड़के से शादी करने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोगों ने तंज कसना शुरू कर दिया. कई ने तो इसे लव जिहाद का नाम तक दे दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ पार्टी नेताओं ने भी इस शादी को लेकर नसीहत दे रहे हैं।
क्या यह सच हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामलाल जी की भतीजी श्रेया गुप्ता की शादी कल लखनऊ में फैज़ान करीम जी से संपन्न हुई है.?
अगर सच है, तो नवयुगल को बहुत बहुत शुभकामनाएं, ईश्वर आपके दांपत्य जीवन को सुख और समृद्धि से भरे।
— हिमेशनलिस्ट प्रणव (@PranavaBhardwaj) February 18, 2019
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल जी की भतीजी श्रेया गुप्ता का विवाह लखनऊ के होटल ताज में FAIZAN के साथ संपन्न हुआ। शादी में भाजपा एवं और यूपी सरकार की कई हस्तियां मौजूद रही। ये व्यक्तिगत मामला है, कृपया लव जिहाद इत्यादि से न जोडें
ये रिस्ता क्या कहलाता है@BhimArmyChief pic.twitter.com/e05sCiB8ui— Adv. Badshah Sadakat (@Sadakat802152) February 18, 2019
सुना है कि-
आज #RSS के प्रचारक व भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल जी की भतीजी #श्रेया_गुप्ता की शादी #फैजान_करीम के साथ लखनऊ में हुईभक्तों को नया #जीजा मुबारक
अब कहा गये समाज मे #लव_जिहाद पर जहर घोलने वाले?@INCIndia @JitendraBaghel_ @kp_kohna @sambitswaraj @RahulGandhi @NeHa_Ji_— Prem Narayan Singh Pal (@pnsinghpalINC) February 18, 2019
@BJP4India के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन @Ramlal रामलाल के भतीजी की शादी बीती रात लखनऊ में फैजान अली से हुई जिसमें बीजेपी के तमाम नेता सासंद विधायक और मंत्री शामिल हुए।लोग बेवजह @BJP4India को मुस्लिम विरोधी कहते है। pic.twitter.com/Go8UwOldzM
— VIPIN CHAUBEY (@chaubeyvipin1) February 18, 2019