नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी को आतंकी संगठन आईएसआईएस ने जान से मारने की धमकी दी है. ये धमकी भरा पत्र तीन दिन पहले डाक से उन्हें मिला था. फिलहाल नकवी ने ये पत्र गृह मंत्रालय के भेज दिया है.
ये ख़त अग्रेजी और उर्दू में लिखा गया है. बता दें कि इससे पहले बीजेपी के प्रवक्ता शहनवाज़ हुसैन को भी आईएसआईएस ने ऐसा ही धमकी भरा खत भेजा था. इतना ही नहीं बीजेपी नेताओं को लगातार आईएस से जान से मारने की धमकी मिल रही है. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
धमकी मिलने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है. (inkhabar)
विज्ञापन