कर्नाटक में पूर्व बीजेपी मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की शाही शादी को लेकर सभी दूर चर्चा हैं. नोटबंदी के बावजूद 16 नवंबर को हुई इस शादी में रीब 500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. रेड्डी राज्य की बीजेपी सरकार में साल 2008 से 2011 तक मंत्री रह चुके हैं.
रेड्डी पर अब 100 करोड़ रुपए के कालेधन को व्हाइट करने का आरोप लगा हैं. ये 100 करोड़ रुपए शादी में ही इएस्तेमाल हुए हैं. इस बात का खुलासा कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के ड्राइवर की खुदकुशी के बाद हुआ हैं.
ड्राइवर ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि जनार्दन रेड्डी ने 100 करोड़ रुपए के कालेधन को व्हाइट किया हैं. ड्राईवर का नाम रमेश बताया जा रहा है. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे पता था कि रेड्डी ने 100 करोड़ रुपए के कालेधन को व्हाइट किया है.
ड्राइवर के नोट के अनुसार रेड्डी उनका मानसिक शोषण करते थे. ड्राइवर ने पत्र में यह भी लिखा कि रेड्डी ने कर्नाटक के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को 20 प्रतिशत कमीशन दिया था. रमेश ने सुसाइड नोट में लिखा कि रेड्डी ने सारा पैसा अपनी बेटी की शादी में लगा दिया.