माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और जाने-माने आईटी विशेषज्ञ बिल गेट्स ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस फैसले से भारत में कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा, भारत सरकार के इस फैसले से देश में शैडो इकोनॉमी को खत्म किया जा सकेगा. उन्होंने कहा, ”अगर लोग ये देखें कि डिज़िटल दुनिया में लेन-देन करना ज़्यादा महंगा नहीं है, तो वो कागज़ की मुद्रा से उस तरफ़ बढ़ेंगे. मैं जानता हूं कि सरकार आधार कार्ड और बैंक अकाउंट खोलने जैसे कदम उठाकर उस ओर बढ़ रही है.”
गेट्स ने आगे कहा, ”मेरा अनुभव यही है कि गांवों में आप चाहे जितने बैंक खोल लें. जब तक इंटरनेट के माध्यम से लेन-देन करना शुरू नहीं करेंगे, उस पैसे को किसानों तक पहुंचाना मुश्किल ही रहेगा.”
भारत की कोशिशों की तारीफ करते हुए उन उन्होंने कहा कि यहां की सरकार जैसी पहल सामने ला रही है वैसा दुनिया के किसी और देश ने पहले कभी नहीं किया है. भारत और उसकी अगुवाई करने वाले जानते हैं कि उन्हें कितनी अहम और पेचीदी चुनौतियों को पार करना है. अच्छी बात यह है कि भारत सरकार इन बड़ी दिक्कतों से निपटने के लिए कमर कसी हुई दिख रही है.