
भारतीय बैंकों का कर्ज लेकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. माल्या को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है.
डीडी न्यूज के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक़, भारत सरकार की और से लंदन की कोर्ट में पेश किये गए ईडी के सबूतों को कोर्ट ने पुख्ता माना है, जिसके बाद माल्या की गिरफ्तार हुई. अब भारत सरकार ने माल्या के प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू कर दी है.
भारतीय बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा लेकर गायब हुए माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ईडी की एक टीम कुछ महीने से लंदन में ही है. ध्यान रहे पिछले साल मार्च में माल्या भारत से फरार हुआ था. देश की सर्व्वोच अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है.
आपको बता दे कि माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। यह कर्ज एसबीआई की अगुवाई वाले 17 बैंकों के समूह से कर्ज लिया था.
सीबीआई ने माल्या के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हुए हैं. पहले मामला भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई वाले समूह की शिकायत के आधार पर और दूसरा आईडीबीआई बैंक की शिकायत पर दर्ज किया है.