यूनिवसिर्टी ग्रांट्स कमिशन ने देश में चल रही 23 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी करते हुए देश की जनता को आगाह किया हैं. जिनमें से केवल 7 तो दिल्ली में ही मौजूद हैं.
फर्जी यूनिवर्सिटीज की सूची यूजीसी वेबसाइट www.ugc.ac.in पर उपलब्ध है. हालांकि कोहराम न्यूज़ आपको यहीं पर उपलब्ध करा रहा हैं.
बिहार
1) मैथिली यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
दिल्ली
2) कमर्शियल यूनिवर्सिटी, दरियागंज, दिल्ली
3) यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली
4) वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
5) एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली – 110 008
6) इंडियन इंस्टिट्यूट आॅफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
7) विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फोर सेल्फ डेवलपमेंट, दिल्ली
कर्नाटक
8) बदागनवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम, कर्नाटक
केरल
9) सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, किशनट्टम, केरल
महाराष्ट्र
10) राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
11) इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
12) इंस्टीट्यूट आॅफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता
उत्तर प्रदेश
13) वाराणसी संस्कृत विश्वाविद्यालय, वाराणसी (यूपी) जगतपुरी, दिल्ली
14) महिला ग्राम विद्यापाठ / विश्वविद्यालय, (महिला विश्वविद्यालय) प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश.
15) गांधी हिंदी विद्यापिथ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश.
16) नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ इलेक्ट्रो काम्पलेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश.
17) नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश.
18) उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसी कलान, मथुरा, उत्तर प्रदेश.
19) महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश.
20) इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, औघोगिक क्षेत्र, खोदा, मकानपुर, नोएडा चरण- II, उत्तर प्रदेश.
21) गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन, उत्तर प्रदेश.
ओडिसा
22) नबभारत शिक्षा परिषद, अनुपूर्णा भवन, प्लाट नं 242, पानी टंकी रोड, शक्तिनगर, राउरकेला
23) नाॅर्थ ओडिसा यूनिवर्सिटी आॅफ एग्रीकल्चर और टेक्नोलाॅजी, ओडिशा