एनडीटीवी से जुड़ी चर्चित पत्रकार बरखा दत्त ने JNU मामले में खुद को मिल रही धमकियों को लेकर मैट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराते हुए शिकायत की है.
JNU मामले के बाद बहुत सारी चीजों में बदलाव देखा गया, विचारधाराएं तो आमने सामने आ ही गई, साथ ही देश में एक अहम रोल निभाने वाली मीडिया और राजनीतिक पार्टियां भी खुल कर एक दूसरे के खिलाफ हो गई. दोनों ही वर्ग की शिकायतें है कि उन पर विरोधी पक्ष की तरफ से लगातार शाब्दिक हमले हो रहे है.
मीडिया लगातार इस बात को कहती रही कि वो सच का साथ दे रही है, लेकिन जो मीडिया दो खेमो में बंटा है, उन दोनों भागों पर ये आरोप लग रहे है कि ये किसी विशेष विचारधारा से प्रेरित होकर खबर को दिखा रहे है, JNU मामले में जब दोनों तरफ के लोग एक दूसरे का समर्थन करने लगे तो ये भी तर्क आने लगे कि इतिहास में जब जब ऐसे मामले हुए, मीडिया ने अपनी अपनी सहूलियत से खबरें दिखाई.
बरखा दत्त भी इसी मीडिया बंटवारे का शिकार हुई, और उनका कहना है कि वो अब ऐसे मुद्दों को लेकर सवाल जवाब के नाम पर गालियों का सामना कर रही हैं. एनडीटीवी की पत्रकार बरखा दत्त ने पुलिस में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और इसकी जानकारी ट्वीट पर शेयर की.
The court has now taken cognizance of fact that since 4th of March, I have received anonymous abusive death threats for my reportage on JNU.
— barkha dutt (@BDUTT) March 8, 2016
बरखा दत्त ने लिखा की पुलिस ने उनकी शिकायत पर ध्यान दिया, 4 मार्च को JNU रिपोर्टिंग के दौरान जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद फिर बरखा दत्त ने लिखा कि JNU मामले को लेकर मुझसे कई लोगों ने सवाल पूछा था.
Many of you asked- Yes Post FIR I appeared today at Metropolitan Magistrate Court to give a statement against stalking, death threat & abuse
— barkha dutt (@BDUTT) March 8, 2016
कई लोग मुझसे सवाल पूछ रहे थे, तो मैं बता दूं कि आज मैट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट के सामने गई थी, जान से मारने की धमकी को लेकर मैने अपना बयान आज दर्ज कराया था. (indiatrendingnow)