एक बार फिर सम्मानित हुए पत्रकारों को पीटने वाले वकील!

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा बार एसोसिएशन ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया, उनके समर्थकों और पत्रकारों से मारपीट के आरोपियों को एक बार फिर सम्मानित किया है। एसोसिएशन ने आरोपी वकील विक्रम चौहान, यशपाल सिंह और ओम शर्मा को सोमवार को सम्मानित किया। इससे पहले भी एसोसिएशन विक्रम चौहान को सम्मानित कर चुका है।

बता दें कि इन तीनों वकीलों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन गिरफ्तार होने के बाद ये वकील जमानत पर हैं। सम्मान समारोह के बाद इन वकीलों ने अपने साथियों के साथ कोर्ट परिसर में ही पाकिस्तान झंडा जलाया और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शर्मा और अन्य ने आरोपी वकीलों को फूलमाला पहनाई। साथ ही बार एसोसिएशन का कहना है कि विक्रम चौहान, यशपाल सिंह और ओम शर्मा ने देशद्रोहियों को सबक सिखाया है और उनकी साहस और देशभक्ति को देखते हुए ही तीनो वकीलों को सम्मानित किया गया है। (ibnlive)

विज्ञापन