नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकों और ATM के बाहर लम्बी लाइनें लगी हुई हैं. लेकिन फिर भी लोगों को नए नोटों के रूप में नगदी नहीं मिल रही हैं. इसके बावजूद देश भर में पड़ रहे छापों में जगह-जगह नए नोट मिल रहे हैं.
ताजा मामला गुजरात के सूरत में आय कर विभाग की छापेमारी में आज 2000 के नए नोट में 76 लाख रुपयों का खुलासा हुआ हैं. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैं.
Gujarat: Four people arrested with 2000 Rupee notes worth 76 lakhs in Surat #DeMonetisation
— ANI (@ANI) December 9, 2016
वहीँ मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी दादर इलाके से 85 लाख रुपयों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही जगह पर नए नोट मिले हैं.
#UPDATE: Mumbai crime branch have detained two people in connection with seizure of new notes worth Rs 85 lakhs
— ANI (@ANI) December 9, 2016
इसके अलावा हरियाणा के गुड़गांव में भी क्राइम ब्रांच की टीम को 2000 रुपये के नए नोट में करीब 10 लाख रुपये मिले हैं.