बैंकों और ATM में नहीं मिल रहे नए नोट, लेकिन जगह-जगह छापेमारी में मिल रहे हैं नए नोट

2000-1479188412

नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकों और ATM के बाहर लम्बी लाइनें लगी हुई हैं. लेकिन फिर भी लोगों को नए नोटों के रूप में नगदी नहीं मिल रही हैं. इसके बावजूद देश भर में पड़ रहे छापों में जगह-जगह नए नोट मिल रहे हैं.

ताजा मामला गुजरात के सूरत में आय कर विभाग की छापेमारी में आज 2000 के नए नोट में 76 लाख रुपयों का खुलासा हुआ हैं. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैं.

वहीँ मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी दादर इलाके से 85 लाख रुपयों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही जगह पर नए नोट मिले हैं.

इसके अलावा हरियाणा के गुड़गांव में भी क्राइम ब्रांच की टीम को 2000 रुपये के नए नोट में करीब 10 लाख रुपये मिले हैं.

विज्ञापन