पश्चिम बंगाल के आसनसोल में केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो को विरोध का सामना करना पड़ा हैं. इस दौरान उन पर पत्थर भी फेंके गए. जिसमे एक ईट उनके सीने पर लगी जिसके कारण वे जख्मी हो गए.
दरअसल कुछ दिन पहले इलाकें में गाय की चोरी हुई थी. गाय की चोरी के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की मौजूदगी में चार लोगों को गाय चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस मामलें में बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी नेता और राज्य सरकार में मंत्री मलय घटक के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
इसी दौरान भाजपा और तृणमूल के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने इस घटना से जुड़े 57 लोगों को गिरफ्तार भी किया.
घटना के बाद जब बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो घटनास्थल पर पहुंचे तो भीड़ ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. गुस्साए लोगों ने उनकी कार को घेर लिया और फिर पथराव कर दिया। एक पत्थर तेजी से उनके सीने पर लगा, जिससे वे कार से गिर गए.