बाबरी मस्जिद केस: मुस्लिमों का कोर्ट से बाहर समझौते से साफ़ इंकार

babri masjid demolition

babri masjid demolition

बाबरी मस्जिद केस में संघ परिवार की और से कथित तौर पर डाले जा रहे मुस्लिमों पर कोर्ट से बाहर फैसला करने के दबाव को एक बार फिर से ऑल इंडिया मुस्‍लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खारिज कर दिया है.

तीन दिवसीय बैठक के बाद बोर्ड की और से कहा गया कि बाबरी मस्‍जिद मामले में बोर्ड के रुख में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुसलमान बाबरी मस्‍जिद नहीं छोड़ सकते. उन्‍होंने कहा कि अदालत का जो भी फैसला आएगा उसे माना जाएगा.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि वह 1993 के फैसले पर कायम रहेगा. शरियत के मुताबिक मस्जिद की जमीन किसी को न बेची जा सकती है न किसी को गिफ्ट की जा सकती है. अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए अदालत का जो फैसला आएगा उसे हम मंजूर होगा.

बोर्ड की और से ये भी कहा गया कि यह आस्था का मामला नहीं बल्कि संपत्ति का मामला है. यह किसी की न तो जीत होगी और न किसी की हार होगी.. बल्कि यह इंसाफ की फतह होगी.

इस बैठक में सलमान नदवी के फॉर्मूले का अधिकांश सदस्यों ने विरोध किया और उनके खिलाफ एक्शन लेने की जमीन भी तैयार किया गया. माना जा रहा है कि जल्द ही सलमान नदवी को ऑल इंडिया पर्सनल बोर्ड से बाहर किया जा सकता है.

विज्ञापन