टीना डाबी से शादी के लिए अतहर आमिर पर हिंदू महासभा द्वारा हिन्दू धर्म अपनाने का दबाव

tina-dabi-athar-2-620x400

दक्षिणपंथी कट्टरवादी हिन्दू संगठन हिंदू महासभा ने आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर खान की शादी करने के फैसले को लेकर हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया हैं. हिंदू महासभा को अतहर के मुस्लिम होने पर ऐतराज हैं.

इस कट्टरवादी संगठन ने टीना के परिजनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वे अतहर शादी से पहले घर वापसी कराए यानि कि अतहर शादी से पहले हिन्दू धर्म अपनाए.  अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने इस शादी को बिना घर वापसी के लव जिहाद करार दिया हैं.

इस बारें में इस कट्टरपंथी संगठन ने टीना के परिजनों को पत्र भी लिखा हैं.  पत्र में मुन्ना शर्मा ने कहा कि वे टीना की अपार सफलता से खुश हैं लेकिन उसका अतहर से शादी का फैसला अत्यंत दुखदायी है. पत्र में कहा गया कि पहले अतहर को घर वापसी के लिए तैयार किया जाना चाहिए और टीना के पिता को इस शादी के बारे में एक बार फिर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

शर्मा ने आगे कहा है कि हिंदू महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही टीना डाबी के परिवार से मिलकर उचित सलाह देगा एवं उनसे कहेगा कि यदि विवाह रोकना संभव न हो तो कम से कम अतहर खान की हिंदू धर्म में वापसी के बाद ही शादी हो.

विज्ञापन