नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने बुधवार को सेशन न्यायालय में सुनवाई के दौरान कहा कि मेरे साथ प्रधानमंत्री सहित कई नेता हैं. अब मुझे जमानत नहीं न्याय चाहिए.
दरअसल आसाराम को सेशन न्यायालय में पेश किया गया हा. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उनका विडियो वाइरल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हले भी कई बार वायरल हुआ है. जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री आपके साथ हैं ? तो आसाराम झल्लाते हुए बोले कि कौन नहीं मेरे साथ.
बार-बार जमानत नहीं मिलने से नाराज आसाराम ने कहा कि जमानत पर तो तारीख मिल रही है. अब तो न्याय चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे न्याय चाहिए. जमानत मिले या ना मिले, लेकिन न्याय मिलना चाहिए.
इस दौरान एक नव विवाहित जोड़े उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा, दस दिन पूर्व विवाह के बंधन में बंधी नवविवाहिता अनुराधा सोनी अपने माता-पिता के साथ उनसे आशीर्वाद लेने आई थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया