दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव ने CBI पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के लिए उन पर दबाव डाला था. राजेन्द्र का आरोप है कि सीबीआई ने कहा था कि अगर वह केजरीवाल के खिलाफ बयान दे देंगे तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा.
राजेंद्र कुमार ने 12 पन्ने का एक खत लिखते हुए सीबीआई पर कई आरोप मढ़े हैं. राजेंद्र ने अपनी चिट्ठी में सीबीआइ पर आरोप लगाते हुए यह दावा भी किया है कि उनसे जबरन मेल का एक्सेस हासिल किया गया और धमकी भी दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उन्हें और मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए कई लोगों पर दबाव डाला और बहुत से लोगों की पिटाई भी की.
Exclusice copy : Seeking VRS, chargesheeted Ex Princpl Secy Rajendra Kumar says he was pressured by CBI to frame Delhi CM Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/fBwuUn8HsN
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) January 5, 2017
CBI raids my office, pressurises officer to implicate me. CBI raids Satinder Jain's office. Why are u so so scared of us Modi ji? Chill. https://t.co/sagQ0Mglj5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 5, 2017
उन्होंने लिखा है कि उन्हें 2008 में देश का सबसे प्रतिष्ठित पीएम मेडल मिला और पब्लिक सर्विसेज में शानदार योगदान के लिए प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड दिया गया, लेकिन अब उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि, ‘उन्हें इस सिस्टम पर उन्हें बहुत भरोसा था, क्योंकि एक गरीब परिवार से आने वाला भी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर आईएएस बन गया था, लेकिन आज सब बदल गया है.’
राजेंद्र कुमार की चिट्ठी के अनुसार, उन्हें केंद्र और दिल्ली सरकार के झगड़े में मोहरा बनाया गया. इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने वॉलंटरी रिटायरमेंट की मांग की है.