नई दिल्ली: अरुणांचल प्रदेश में सेना और पुलिस के बीच का टकराव का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईएएस एसोसिएशन ने रक्षा सचिव को पत्र लिख सेना के कर्नल एफबी फिरदौज पर प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को धमकाने को लेकर कार्रवाई की मांग की है।
आईपीएस और आईएएस एसोसिएशन ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें कर्नल यह कहते हुए सुनाई दे रहे- यह मेरी तुम्हें डायरेक्ट धमकी है, अगर मेरे लड़कों को फिर टच किया तो फिर देख लेना….। कर्नल फिरदौज ने कथित तौर पर ये धमकी आईएएस अधिकारी सोनल स्वरूप और एसपी सहित बोमडिला थाने के पुलिस अधिकारियों को दी।
इंडियन सिविल एंड एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज़ (सेन्ट्रल) एसोसिएशन (IC & AS Association) के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने रक्षा सचिव संजय मित्रा को लिखे पत्र में कहा है कि भारतीय सेना अपनी बहादुरी और स्त्री-पुरुष के प्रति सम्मान और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए जानी जाती है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। मगर यह मामला निंदनीय है और कार्रवाई होनी चाहिए।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव श्रीवास्तव ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि कथित दोषियों को सजा दी जाए ताकि ‘‘ऐसी घटनाएं सशस्त्र बलों की शानदार विरासत में अपवाद रहे।”
An @adgpi CO openly threatening civil authorities in #Bomdila deserves condemnation. Unlike him, Civil Authorities acted with maturity and lived up to the Sardar's advice, "A policeman who loses his cool ceases to be a police officer".#DemandCorrectiveAction #ArmyNotAboveLaw pic.twitter.com/f5PcxnUI6v
— IPS Association (@IPS_Association) November 8, 2018
बता दें कि अरुणांचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में सेना की एक बटालियन अरुणाचल स्काउट्स तैनात है। दो नवंबरको जब बोमडिला में बुद्ध महोत्सव चल रहा था इस दौरान इस बटालियन के दो जवानों को पुलिस थाने उठा ले आई। आरोप था कि महोत्सव स्थल पर सैनिकों के एक गुट ने हंगामा और मारपीट की। नागरिकों की शिकायत पर पुलिस उन्हें थाने ले गई।
इसकी खबर जब बटालियन का नेतृत्व कर रहे कर्नल फिरदौस पी दुबाश को हुई तो वह मेजर कौशिक रॉय के साथ थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकाना शुरू किया। आईएएस एसोसिएशन के मुताबिक कर्नल ने जिले की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कम डिप्टी कमिश्नर सोनल स्वरूप और एसपी से भी दुर्व्यवहार किया। जब डीएम ने उन्हें जाने को कहा तो अभद्रता की।
इस दौरान कर्नल पुलिस अफसरों को धमकाते हुए कैमरे में कैद हुए, जिसमें वह दोबारा लड़कों (जवानों) को पकड़ने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि कर्नल और मेजर के थाने से जाने के बाद सौ से ज्यादा की संख्या में अरुणांचल स्काउट्स बटालियन के जवान पहुंचे और उन्होंने थाने में तोड़फोड़ की।