निज़ामुद्दीन मरकज मामले के सामने आने के बाद तबलीगी जमात के खिलाफ फर्जी खबरों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक फर्जी खबर चला दी। जिसके बाद नोएडा पुलिस को इस खबर का खंडन करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, न्यूज एजेंसी ‘एएनआई ने 7 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी संकल्प शर्मा का हवाला देते हुए ट्वीट किया था कि, नोएडा के हरौला के सेक्टर 5 में जो तबलीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया है।’ न्यूज एजेंसी के इस ट्विट को एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने भी ट्विट करते हुए लिखा था कि नोएडा में सुरक्षित रहें।
हालांकि तुरंत ही एएनआई के इस दावे को डीसीपी नोएडा द्वारा ही झूठा बताया गया है। डीसीपी नोएडा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एएनआई को टैग करते हुए लिखा कि,’ ऐसे लोग जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे, उन्हें निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार क्वारेंटाइन किया गया। तब्लीगी जमात का जिक्र नहीं था। आप गलत हवाला देते हुए फर्जी खबरें फैला रहे हैं।’
@ANINewsUP people who had come in contact with the positive case were quarantined as per laid procedure.
There was no mention of Tabligh Jamat. You are misquoting and spreading fake news@noidapolice @Uppolicehttps://t.co/HwIM5Cr7K3— DCP_Noida (@DCP_Noida) April 7, 2020
इसके बाद एएनआई ने ट्वीट डिलीट कर दिया। फिर सुधार करते हुए एक अन्य ट्वीट किया। इसमें ‘गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी संकल्प शर्मा के हवाले से लिखा कि, सुधार- सेक्टर 5 हरौला, (नोएडा) में जो कोरोना पॉजिटिव मामले में संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है।’