जम्मू। जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन का खाका तैयार हो चुका है। आज पीडीपी और बीजेपी के नेता राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें समर्थन पत्र सौंपेंगे। जानकारी के मुताबिक ये मुलाकात दोपहर साढ़े 3 बजे होगी, इसके बाद राज्यपाल सबकी सहमति से शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे।
एक बार फिर बीजेपी के निर्मल सिंह राज्य के उप मुख्यमंत्री बनेंगे। शुक्रवार को हुई बैठक में उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी भी कुछ अहम मंत्रालयों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच पेंच फंसा हुआ है।
बीजेपी इस बार कैबिनेट में दो और जगह चाहती है। पिछली सरकार में पीडीपी के 11 कैबिनेट मंत्री थे जबकि बीजेपी के 7 इसीलिए बीजेपी इस बार सरकार में बराबरी का हिस्सा चाहती है। (Ibn Live)