प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अच्छे दिनों’ वालें चुनावी वादें पर सवाल उठाना एक न्यूज़ एंकर को भारी पड़ गया हैं. जिसकी वजह से उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा हैं.
रेडियो रेड (93.1) एफएम में पिछले दो साल से काम कर रहे पंजाब के पत्रकार शिव इंदर सिंह को इसलिए नौकरी से निकाल दिया कि उन्होंने अपनी खबरों में मोदी सरकार की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अच्छे दिनों वालें चुनावी वादें पर सवाल उठायें थे.
पंजाब के लुधियाना में रहने वालें शिव इंदर सिंह बीते 15 वर्षों से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में कार्य कर रहें हैं. साथ ही उनका विदेश के कुछ रेडियो स्टेशनों के साथ अनुबंध था. सोमवार से गुरुवार रोज़ाना शाम को वे कनाडा के रेड एफएम के लिए समाचार बुलेटिन में भारत से समाचार अपडेट और टिप्पणी देने का काम करते थे.
दरअसल शाम के शो के होस्ट विजय वैभव सैनी पिछले कुछ महीनों से उन्हें भारत सरकार की नीतियों के विरोध में टिप्पणी करने परशर्मिंदा” कर रहे थे. जिसके बाद दोनों के बीच कुछ बहस हुई और अचानक उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.