स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई के नालासोपारा इलाके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। यह विस्फोटक सनातन संस्थान कार्यकर्ता के घर से बरामद हुआ है। बरामद विस्फोटक आरडीएक्स है। माना जा रहा है किसी बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी।
ATS की इस कार्रवाई पर मीडिया का एक बार फिर से दोगलाचरित्र देखने को मिल रहा है। जिस पर न्यूज़ एंकर साक्षी जोशी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सनातन संस्था में 8 बम मिले। वैभव नाम के शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है।अभी अगर किसी वसीम के यहाँ से मिले होते तो उसे आरोपी नहीं आतंकी लिख दिया जाता। इसलिए आतंकवाद को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। हाँ धर्म के नाम पर आतंकी बनाने का काम जरूर किया जा रहा है।
पालघर की सनातन संस्था से डेटोनेटर, 8 देसी बम मिले,आरोपी वैभव की दुकान से बम बनाने की सामग्री मिली, एटीएस पिछले कई दिन से वैभव को ट्रैक कर रही थी। हालाँकि सनातन संस्था अब उससे पल्ला झाड़ रही है। https://t.co/50brpXnNXl
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) August 10, 2018
उन्होंने आगे कहा कि संस्था के कार्यकर्ता के घर और दुकान से मिला है बम, पालघर की सनातन संस्था से डेटोनेटर, 8 देसी बम मिले,आरोपी वैभव की दुकान से बम बनाने की सामग्री मिली, एटीएस पिछले कई दिन से वैभव को ट्रैक कर रही थी। हालाँकि सनातन संस्था अब उससे पल्ला झाड़ रही है।
Early morning visuals from Vaibhav Raut's residence in Mumbai's Nala Sopara area from where Anti-Terrorism Squad (ATS) recovered some suspicious material yesterday. Vaibhav Raut detained. More details awaited. #Maharashtra pic.twitter.com/fVeZVQRuAc
— ANI (@ANI) August 10, 2018
बता दें सनातन संस्थान की स्थापना 1999 में जयंत बालाजी अठावले ने की थी। सनातन संस्थान से जुड़े लोगों को चार जगहों- वाशी, ठाणे, पनवेल (सभी 2007 में हुए) और गोवा (2009 में) धमाकों, साल 2013 में नरेंद्र दाभोलकर की हत्या और 2015 में गोविंद पनसारे औप एमएम कलबुर्गी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।