देश के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक पुण्य प्रसून बाजपेयी की ABP न्यूज से छुट्टी और उनके डेली शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ के बंद होने पर कई सवाल उठ रहे है। इन सवालों में से एक ये भी है कि क्या ‘मास्टर स्ट्रोक’ को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दबाव मे बन किया गया।
दरअसल, मास्टर स्ट्रोक के सूत्रधार और एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी ने एबीपी चैनल को छोड़ दिया। जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ट्वीट कर दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों संसद में कथित तौर पर पत्रकारों से कहा था कि वह ABP न्यूज़ को सबक सिखाएंगे। पत्रकार के मुताबिक शाह ने कहा था, ‘बहुमत हमारी है।’
And more chilling @AmitShah had told some senior journalists in Parliament that "he would fix ABP" & thundered "bahumat hamari hai" (we have the majority" just this week https://t.co/dTZvwkO8mW
— Swati Chaturvedi (@bainjal) August 3, 2018
इससे पहले उन्होने कहा था कि मास्टर स्ट्रोक के सूत्रधार और एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी ने एबीपी चैनल आज छोड़ दिया है। इससे ठीक एक दिन पहले चैनल के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने चैनल को अलविदा कह दिया था। माना जा रहा है कि दोनों पत्रकारों की चैनल से विदाई मास्टर स्ट्रोक के कारण ही हुई है।
The ABP news bloodbath is just getting worse Punya Prasoon Bajpai has reportedly quit & Abhisar Sharma has been asked to go off air for 15 days! The channel needs to tell us why
— Swati Chaturvedi (@bainjal) August 2, 2018
बता दें कि प्रसून बाजपेयी लगातार तथ्यों के साथ ‘मास्टर स्ट्रोक’ में सरकार के बड़े—बड़े प्रचार और फर्जी विज्ञापन से सरकारी योजनाओं की चकाचौंध से दबाए गए झूठ को उजागर कर रहे थे। इस दौरान न केवल दर्शकों को मास्टर स्ट्रोक के समय एबीपी चैनल में तरह—तरह की समस्याएं देखने को मिल रही थीं।