नई दिल्ली: भड़काऊ भाषण देने के आरोपों पर गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी को करार जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के मुंह से तो अमृत बरसता है.
हार्दिक ने साध्वी प्राची, साक्षीजी महाराज, गिरिराज सिंह और संगीत सोम का हवाला देते हुए सवाल किया कि क्या ये लोग अमृत बरसाते हैं? उन्होंने ट्वीट कर कहा, अगर हार्दिक पटेल भड़काऊ भाषण देते हैं तो, साध्वीजी, साक्षीजी, गिरिराजजी, संगीत सोम जी जैसे लोग क्या अमृत बरसाते हैं ?
अगर हार्दिक पटेल भड़काऊ भाषण देते हैं तो,
साध्वीजी,साक्षीजी,गिरिराजजी,संगीत सोम जी जैसे लोग क्या अमृत बरसाते हैं ?— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 5, 2018
दुसरे ट्वीट में उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, देश का असली दुश्मन, दूसरों को गद्दार बोलकर अपना ‘दाग’ छुपा लेता हैं. देश का असली आतंकी, दूसरों को आतंकी बोलकर, अपना आतंक छुपा लेता है.
देश का असली दुश्मन
दूसरों को गद्दार बोलकर
अपना 'दाग' छुपा लेता हैं।
अक्षरधाम मंदिर जैसे कई आतंकी हमले का आरोप मुसलामानों पर थोपकर उनको जेल भेज दिया.वो सभी मुस्लिम निर्दोष बरी हुए. फिर वो हमले किए किसने?
यानी,
देश का असली आतंकी
दूसरों को आतंकी बोलकर
अपना आतंक छुपा लेता है.!!— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 6, 2018
उन्होंने अपने ट्वीट में अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले का मुद्दा उठाते हुए कहा, अक्षरधाम मंदिर जैसे कई आतंकी हमले का आरोप मुसलामानों पर थोपकर उनको जेल भेज दिया. वो सभी मुस्लिम निर्दोष बरी हुए. फिर वो हमले किए किसने? यानी, देश का असली आतंकी दूसरों को आतंकी बोलकर अपना आतंक छुपा लेता है.’
मुसलमान होना तो इस देश मे जुर्म समझा जाता हैं,मगर मैं तो हिंदू हूँ फिर भगवा टोला हाथ धोकर मेरें पीछे क्यू पड़ा हुवा है क्या सिर्फ इस लिए की हमने साहेब को चुनौती दी है ??
— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 6, 2018
अगले ट्वीट में उन्होने कहा, मुसलमान होना तो इस देश मे जुर्म समझा जाता हैं,मगर मैं तो हिंदू हूँ फिर भगवा टोला हाथ धोकर मेरें पीछे क्यू पड़ा हुवा है क्या सिर्फ इस लिए की हमने साहेब को चुनौती दी है ??