उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में चल रहा घमासान सिर्फ एक सियासी नाटक के अलावा कुछ नहीं हैं. इस बात का खुलासा अखिलेश यादव के यूएस सलाहकार स्टीव जार्डिंग एक ईमेल से हुआ हैं.
दरअसल समाजवादी पार्टी में ये अंदरूनी कलह अखिलेश यादव की छवि को चमकाने के लिए रची गई हैं. जिसकी पठकथा 6 महीने पहले ही लिख दी गई थी और इसका निर्देशन एक US की कंपनी को हायर करके किया जा रहा हैं. ये वहीँ कंपनी हैं जिसने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि निर्माण में मदद की थी.
Internal mail from Akhilesh's US advisor Steve Jarding leaked. US coach suggests war in SP is orchestrated to project CM as development icon pic.twitter.com/b2ff7twLTS
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) December 30, 2016
इस बात का खुलासा अखिलेश यादव के यूएस सलाहकार स्टीव जार्डिंग एक ईमेल के लीक होने के बाद हुआ हैं. जिसमें इस बात का खुलासा भी हुआ हैं कि इस कंपनी ने अखिलेश यादव की छवि निर्माण के लिए इस पारिवारिक झगड़े को जरुरी बताया था.