दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय से अचानक एक महीने पहले लापता हुए छात्र नजीब अहमद की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस ने नजीब अहमद को लापता होने वाले दिन ऑटो में ले जाने वाले ऑटो चालक का पता लगा लिया हैं.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अनुसार ऑटो चालक ने जानकारी दी हैं कि उसने नजीब को जामिया मिलिया इस्लामिया छोड़ा था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम नजीब के 15 अक्टूबर की गतिविधि का पता लगाने में सफल हुए हैं, जिस दिन वह लापता हुआ था. उसने जेएनयू से एक ऑटो लिया और जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर पहुंचा. उसने ऑटो खुद ही लिया था और उसके साथ कोई भी नहीं था.’
हालांकि पुलिस ने इस बारें में कोई जानकारी नहीं दी कि वह जामिया मिलिया इस्लामिया क्यों और किस लिए गया था. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या नजीब का जामिया में कोई मित्र था, जिससे वह मिलने गया था.
गौरतलब रहें कि यूपी के बदायूं का रहने वाला नजीब 14 अक्टूबर से ही लापता हैं. लापता होने से एक दिन पहले कथित तौर पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने नजीब के साथ मारपीट की थी.