डेढ़ महीने बाद भी नजीब अहमद का कोई सुराग नहीं, दिल्ली पुलिस ने ईनाम की राशि को किया 10 लाख

najib

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से अचानक लापता हुए नजीब अहमद को डेढ़ महीने का वक्त गुजर चूका हैं. ऐसे में अब भी दिल्ली पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं. दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से ईनाम की राशि को बढ़ाया है. दिल्ली पुलिस ने ईनाम की राशि को पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख रुपये कर दी हैं.

यूपी के बदायूं के रहने वाला नजीब अहमद 14 अक्टूबर से जेएनयू कैंपस से लापता हैं. लापता होने से एक दिन पहले नजीब अहमद के साथ ABVP के कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मारपीट की थी. बायोटेक्नोलॉजी के छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी के बाद से ही यूनिवर्सिटी में माहोल गरमाया हुआ हैं.

दिल्ली पुलिस ने नजीब के गायब होने के बाद अब चोथी बार ईनाम की राशि में इजाफा किया हैं. सबसे पहले नजीब की सुचना देने के लिए 50 हजार रुपये ईनाम रखा गया था. और अब इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने ईनाम की राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम इस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन