जामिया कुलपति के खिलाफ होगी जांच प्रक्रिया शुरू: एचआरडी

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद के खिलाफ जांच को लेकर राष्ट्रपति की मंजूरी अगले सप्ताह तक मिल सकती हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि अगले सप्ताह की शरुआत में जांच शुरू हो सकती हैं.

जामिया मिलिया विवि के कुलपति (वीसी) के खिलाफ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा की गई जांच में फंड के दुरूउपयोग, नैक के सदस्यों के विवि भ्रमण पर गैर-जरूरी अत्यधिक खर्च जैसी गड़बड़ी से लेकर दाखिला प्रक्रिया में अनियमितता के मामले सामने आए हैं . इसके बाद मंत्रालय ने राष्ट्रपति से वीसी के खिलाफ जांच की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी है.

गोरतलब रहे कि मंत्रालय ने इस मामले में  कुलपति के इस्तीफे को लेकर पत्र लिखे लेकिन कुलपति द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया था.

विज्ञापन