इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव ने सोमवार को इस्लामाबाद में स्थित विदेश मंत्रालय में अपनी पत्नी और मां से मुलाकात की.
इस मुलाकात की पाकिस्तान ने तस्वीरे जारी की. जिसमे शीशे की स्क्रीन के पीछे से वह अपनी पत्नी से बात कर रहे हैं. ध्यान रहे विदेश कार्यालय में जाधव और उनके परिजनों को 40 मिनट तक मुलाकात की अनुमति दी गई थी.
मुलाक़ात के बाद पाकिस्तान ने कुलभूषण का एक नया वीडियो जारी किया है. वीडियो में जाधव परिवार से मिलवाने के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करते दिख रहे हैं. इस मुलाकात को लेकर पाकिस्तान ने कहा, जाधव और उनके परिजनों की मुलाकात का उसका फैसला पूरी तरह से ‘मानवीय’ है. साथ ही कहा कि उनके परिवार की ये अंतिम मुलाक़ात नहीं है.
Wife & mother of #KulbhushanJadhav meet him at Pakistan Foreign Affairs Ministry in Islamabad: Pak media pic.twitter.com/QqPyiSIK2O
— ANI (@ANI) December 25, 2017
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि यह राजनयिक मदद नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास काउंसलर एक्सेस की रिक्वेस्ट है. लेकिन अभी जांच जारी है इसलिए जाधव को काउंसलर एक्सेस अभी तक नहीं दिया गया है.
ध्यान रहे पाकिस्तान ने जासूसी और विध्वंसकारी गतिविधियों आरोप में जाधव को दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है. फिलहाल यह मामला अंतर्राष्ट्रीय अदालत में लंबित है.