नई दिल्ली | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी जितना अपनी बैटिंग के लिए सुर्खियों में रहते है उससे कही ज्यादा वो अपने बयानों से चर्चा बटोर लेते है. सवेदनशील मुद्दे पर अपनी राय रखना उनकी आदत सी हो गयी है. हालाँकि हर बार उनकी किरिकिरी भी होती है लेकिन आफरीदी है की मानता ही नही. अभी अपने ताजा ट्वीट में आफरीदी ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखी.
रविवार को अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शहीद आफरीदी ने कश्मीर मसले पर ट्वीट कर सबको चौंका दिया. उन्होंने ट्वीट में लिखा,’ कश्मीर पिछले कई दशको से क्रूरता का शिकार हो रहा है. अब समय आ गया है , इस मुद्दे का समाधान निकलना चाहिए जिसकी वजह से काफी जाने गयी है’. आफरीदी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा,’ दुनिया में कश्मीर जन्नत है और हम यहाँ के लोगो के आवाज को अनसुना नही कर सकते’.
शाहिद आफरीदी ने अपने ट्वीट में आई स्टैंड विद कश्मीर और कश्मीर सॉलिडेरिटी डे हैश टैग भी किया. दरअसल पाकिस्तान में हर साल 5 फरवरी को कश्मीर डे मनाया जाता है, इसी मौके पर आफरीदी ने ये ट्वीट किये. लेकिन ऐसा कर आफरीदी ने नया विवाद मोल ले लिया. आफरीदी को भारतीय ट्वीटर यूजर ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. काफी लोगो ने उनको बलुचिस्तान की भी याद दिलायी.
एक यूजर लिखता है की आफरीदी जी पाकिस्तान के अंदरूनी हालात और बलूचिस्तान में पाकिस्तान आर्मी की बर्बरता से भी आप वाकिफ होंगे. उनके लिए भी आवाज उठाईये. आफरीदी को ट्रोल होता देख कुछ पाकिस्तानी यूजर ने उनके समर्थन में ट्वीट करना शुरू कर दिया. जिससे कुछ देर के लिए ट्वीटर किसी जंग की भांति लगने लगा.
Kashmir has been suffering from brutality since past many decades.its high timethis issue shd be resolved which has taken infinite lives.1/2
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 5, 2017
Kashmir is heaven on earth & we can’t be oblivious to the pleas of the innocent. #iStandWithKashmir #KasmirSolidarityDay 2/2
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 5, 2017