अपने भड़काऊ और सांप्रदायिक भाषणों को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्य नाथ ने एक बार फिर धार्मिक भावनाओ को आहात करने वाला बयान दिया हैं.
उल्लेखनीय हैं कि मुहर्रम और नवरात्र के एक साथ पड़ रहे हैं जिसके चलते योगी ने कहा कि यदि दुर्गा पूजा पंडालों और मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासन ने डीजे नहीं बजने दिया गया तो मुहर्रम में भी डीजे नही बजने दिया जायेगा. इसके साथ उन्होंने मुहर्रम के अखाड़े में गतका खेल और तलवारबाज़ी के मुज़ाहरे पर भी रोक लगाने की मांग की.
सिआसत की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ये बातें गोरखनाथ मन्दिर में श्री दुर्गा पूजा समितियो के साथ बैठक में कहीं, बैठक को सम्बोधित करते हुए योगी ने संगठनों से पर्व एवं त्योहारों की मर्यादा और पवित्रता को बनाए रखने का आग्रह किया.
विज्ञापन