budget2016: भाषण में जेटली को याद आए राहुल गांधी, मानी उनकी ये मांग

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को आम बजट पेश किया। सरकार के इस बजट से देशवासियों को काफी उम्मीद थी। वित्त मंत्री देशवासियों की उम्मीद पर खरे उतरे या नहीं ये तो बाद में मालूम पड़ेगा। लेकिन वित्त मंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निराश नहीं किया।

उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की मांग को स्वीकार करते हैं। भाषण के दौरान ब्रेल लिपि में छपाई के लिए कागज पर शुल्क कम करने की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिया तो थोड़ी देर के लिए पूरे सदन का जैसे माहौल ही बदल गया था।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सलाह पर वह ब्रेल लिपि के लिए इस्तेमाल कागज पर शुल्क घटा रहे है। इस पर राहुल मुस्कराए और सिर हिलाते हुए नजर आए। (News24)

विज्ञापन