भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा की सदस्यता की उम्मीदवारी ऑफर की है.
राज्यसभा में दिल्ली की अगले साल जनवरी में खाली हो रही तीन सीटों के लिए पार्टी में चर्चा शुरू हो गई हैं. दरअसल दिल्ली राज्य की 70 में से 66 सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. ऐसे में इन तीनों सीटों पर आप की जीत तय है. ऐसे में पार्टी ऐसे लोगों पर मंथन कर रही है, जो पार्टी के सदस्य नहीं हैं लेकिन अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं.
पार्टी में रघुराम राजन के नाम पर भी गंभीरता से मंथन किया जा रहा है. राजन के अलावा दो अन्य उम्मीदवारों के लिए पार्टी को किसी क़ानूनविद और प्रतिष्ठित समाजसेवी की तलाश है. हालांकि राजन की तरफ से फिलहाल इस पेशकश पर कोई जवाब नहीं मिला है.
दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी, डॉ. कर्ण सिंह और परवेज हाशमी सांसद हैं. इनका कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म हो रहा है.
ध्यान रहे पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास ने खुलकर राज्यसभा सीट के लिए अपना दावा किया था. लेकिन फिलहाल पार्टी नेतृत्व इसके लिए तैयार नहीं दिख रहा है.