गुजरात उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल नौ महीने बाद आज लाजपोर जेल से बाहर आए और आंदोलन जारी रखने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि उन्हें 56 इंच का सीना नहीं, बल्कि अपने समुदाय के लिए अधिकार चाहिए. हार्दिक ने कहा कि अब मैं पूरे देश में घूम घूमकर कुर्मी समाज को एकजुट करूंगा.
हार्दिक पटेल के जेल से रिहा होते ही जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद हार्दिक ने सूरत में रोड शो किया. हार्दिक ने कहा, मैं यह कहना चाहता हूं कि मुझे ऊंचाई, वजन या 56 इंच का सीना नहीं चाहिए. मुझे तो अपने समुदाय के लिए अधिकार चाहिए. हार्दिक ने कहा, आने वाले दिनों में हमारा आंदोलन जारी रहेगा. पटेल समुदाय के लिए ओबीसी दर्जे की हमारी मांग कायम है. आने वाले दिनों में हमारे काम करने के तरीके में बदलाव आएगा लेकिन हमारे तेवर ऐसे ही बने रहेंगे.
हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक, उन्हें 6 महीने गुजरात से बाहर रहना होगा. जेल से बाहर आने के बाद हार्दिक 6 महीने के लिए अपना बेस उत्तर प्रदेश शिफ्ट कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार कर सकें.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही हार्दिक को गुजरात उच्च न्यायालय ने देशद्रोह और हिंसा के मामले में जमानत दे दी थी.