नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर केंद्र सरकार की और से उन लोगों की सूची जारी की गई है. जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में ने अपने बेहतरीन कार्य के लिए पद्म पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों का ऐलान किया जाता है.इस साल पद्म सम्मान के लिए नॉमित शख्सियतों को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों और विषयों में दिए जाते हैं. इनमें कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, लोक-कार्य, नागरिक सेवाएं, व्यापार और उद्योग के क्षेत्र की हस्तियों को दिए जाते हैं.
इस बार कुल 85 लोगों को पद्म पुरस्कार दिए गए हैं. 3 हस्तियों को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण और 73 को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है.