वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया कि सरकार के कालेधन के खुलासे की योजना के तहत 64,275 लोगों ने 65,250 करोड़ रुपए की घोषणा की है.
शनिवार को जानकारी देते हुए जेटली ने कहा कि आय घोषणा योजना 2016 की शुरुआत 1 जून को की गई थी और शुक्रवार को इसका आखिरी दिन था. इस योजना के तहत कुल 64,275 घोषणायें की गई. इन घोषणाओं में कुल 65,250 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी दी गई है. जेटली ने बताया कि यह राशि और बढ़ सकती है क्योंकि अभी आवेदनों को एकत्र करने का काम चल रहा है.
जेटली ने कहा कि कालाधन घोषित करने वालों के नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे. इस राशि सरकार को कर और जुर्माने के तौर पर 45 प्रतिशत राशि मिलेगी. सरकार ने इस योजना के जरिये अवैध आय और संपत्ति रखने वालों को इसकी घोषणा करने के बाद कर और जुर्माना चुकाकर पाक साफ होने का मौका दिया है.
वित्त मंत्री ने योजना को सफल बताते हुए कहा कि टैक्स चोरी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं. जेटली ने बताया कि एचएसबीसी लिस्ट से 8 हजार करोड़ रुपए का टैक्स आंकलन हुआ है.