रायपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी ने 104 वर्षीय बुजुर्ग कुंवर बाई के पैर छूकर उनको सम्मानित किया और उनका आर्शीवाद लिया। कुवंर बाई वह महिला है, जिन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश की है। उन्होंने अपनी बकरियां बेचकर अपने घर में शौचालय बनवाया और अपने गांव के लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने डोंगरगढ़ की भीड़भरी जनसभा में वयोवृद्ध कुंवर बाई का उल्लेख करते हुए कहा-आज मुझे यहां 104 वर्ष की मां कुंवर बाई का आशीर्वाद पाने का सौभाग्य मिला। जो लोग अपने आप को नौजवान मानते हैं, वे तय करें कि उनकी सोच भी जवान है क्या?
एक सौ चार वर्ष की मां कुंवर बाई न टीवी देखती हैं और न ही पढ़ी-लिखी हैं, लेकिन उन्हें पता चला कि देश के प्रधानमंत्री लोगों को घरों में शौचालय बनवाने के लिए कहते हैं तो उन्होंने बकरी पालन की राशि से अपने घर में शौचालय बनवाया और गांव वालों को भी शौचालय बनाने के लिए मजबूर किया। (samacharjagat)