केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इकनॉमिक एडिटर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नोट बैन पर कहा कि ‘500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलने के मामले में लोगों को अनावश्यबक जल्दनबाजी करने या परेशान होने की जरूरत नहीं है.’
उन्होंने आगे कहा, आम लोगों को बेफिक्र करते हुए कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, जिनके पास बेशुमार मात्रा में अघोषित धन है, सिर्फ उन्हें ही कानून का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैकमनी को गोल्ड में कन्वर्ट करने को लेकर कहा कि जो गोल्ड बेचने वाले हैं, उनकी भी जिम्मेादारी है. पैन कार्ड जरूरी है. उनसे भी पूछा जाएगा कि गोल्ड किसको बेचा गया हैं?
वहीँ इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में नए कलर और डिजाइन में 1000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे. दास ने ये भी कहा कि बाद में 50 और 100 रुपए के नोट में भी बदलाव किए जाएंगे.
दास ने बताया, नए डिजाइन, फीचर्स और कलर में एक हजार के नोटों को दोबारा से शुरू किया जाएगा. अगले कुछ महीनों में ये काम पूरा हो जाएगा।.आरबीआई के दो से तीन लोग 1000 रुपए के नोट की डिजाइन के काम में लगे हुए हैं.