तीन तलाक को लेकर ‘आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ द्वारा चलाये गये हस्ताक्षर अभियान में करीब 10 करोड़ मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लेकर तीन तलाक की परम्परा को अपना समर्थन दिया हैं.
बोर्ड के अनुसार, देशभर में करीब 10 करोड़ मुस्लिम महिलाओं ने तीन बार तलाक कहने की परंपरा के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया है.बोर्ड की कार्यकारी समिति सदस्य असमां जेहरा ने इस बारे में कहा कि ‘‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश है. हर किसी को अपने धार्मिक अधिकारों का प्रयोग करने का अधिकार है.
उन्होंने आगे कहा, ”हम मुस्लिमों में तीन बार तलाक का मजबूती से समर्थन करते हैं और समान नागरिक संहिता का विरोध करते हैं. सरकार द्वारा तीन बार तलाक को लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है.’’
आसमा ने कहा, ‘‘मुस्लिम समुदाय में तलाक की दर कम है. अन्य समुदायों में अलग होने, छोड़ देने और तलाकशुदा महिलाओं की संख्या कई गुना ज्यादा है.’’ यह बहस इसलिए शुरू हुई है क्योंकि सरकार ने तीन बार तलाक की परंपरा का विरोध किया है और कुछ प्रमुख महिला नेताओं ने इसे खत्म करने की वकालत की है.”
विज्ञापन