गुजरात के जामनगर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिसमें एक शादी में नोटों की बारिश की गई। जिसमें एक दो नहीं पूरे 90 लाख रुपए हवा में उड़ाए गए है।शनिवार को शादी का वीडियो सामने आया है। यहां के चेला गांव में जडेजा परिवार में शादी हुई।
इस दौरान में बारातियों ने सौ और दो सौ के नोट ही नहीं पांच सौ और दो हजार रुपये के नोट भी हवा में उड़ाए। इस दौरान सड़क पर नोटों की परत सी लग गई। वहां मौजूद लोगों को लगा जैसे नोटों की बारिश हो रही है।
#आज_की_ताज़ा_खबर
गुजरात के जामनगर में शादी के जश्न में हुई लाखों के नोटों की बारिश. देखें ये VIRAL VIDEO. @farah17khan pic.twitter.com/LRLfyKFtQp— News18 India (@News18India) December 1, 2019
इस दौरान दूल्हा ऋषिराज जडेजा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदाकर गांव कुनड ले गया। बड़े भाई यशपाल ने एक करोड़ की कार तोहफे में दी। परिवार के मुताबिक, शादी में उड़ाई गई राशि पांच गांव की गोशालाओं को दान दी जाएगी। बताया जाता है कि ऋषिराज के बड़े भाई यशपाल ने एक करोड़ की कार तोहफे में दी है।
लड़के/लड़कियों के फोटो देखकर पसंद करें फिर अपना जीवन साथी चुने (फ्री)- क्लिक करें