हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा, ‘आज मुझे सार्वजनिक तौर पर यह कहते हुए डर लगता है कि मैं हिंदू हूं।’
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। यह मामला एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद शुरू हुआ, जिसमें अनुपम खेर ने कहा, ‘आज मुझे सार्वजनिक तौर पर यह कहते हुए डर लगता है कि मैं हिंदू हूं।’ टीवी चैनल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अनुपम खेर के हवाले से यह बयान ट्वीट किया, जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की प्रतिक्रिया आ गई। थरूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘कम ऑन अनुपम, मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। सिर्फ संघ टाइप का हिंदू नहीं हूं।’ शशि थरूर के इस ट्वीट पर अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘कम ऑन शशि, मैंने नहीं सोचा था कि तुम मेरे बयान का गलत मतलब निकालोगे और कांग्रेसी चमचे की तरह बर्ताव करोगे।’
इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस प्रवक्ता सलमान के उस ओपन लेटर का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने अनुपम खेर पर पद्म अवॉर्ड पाने के लिए आत्मा बेचने का आरोप लगाया है। इस पर अनुपम खेर ने कहा, ‘ये कौन हैं? मैं इन्हें नहीं जानता। वह अनुपम खेर पर हमला करके दुनिया की नजरों में आना चाहते हैं।’ इस पर पत्रकार ने बताया कि सलमान के ओपन लेटर पर गुलाम नबी आजाद ने भी कमेंट किया है।
इस पर अनुपम खेर ने कहा, ‘गुलाम नबी आजाद डियर फ्रेंड हैं। मैं सरप्राइज हूं कि उन्होंने कुछ ऐसा किया। लेकिन कांग्रेस में एक कल्चर है कि आपको हाई कमांड को खुश रखना है।’ गुलाम नबी पर चर्चा के बाद पत्रकार ने अनुपम खेर से सीधा सवाल पूछा- ‘क्या आपको बीजेपी के लिए स्टैंड लेने की वजह से अवॉर्ड दिया गया है, क्योंकि आप वही कहते हैं जो प्रधानमंत्री कहते हैं?’ इस पर अनुपम खेर ने कहा, ‘ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में गए हैं। वह राष्ट्रभक्त हैं।’ इस बीच पत्रकार ने उन्हें फिर टोका तो उन्होंने कहा, ‘लोग ऐसा सोच सकते हैं, मुझे इसमें दिक्कत नहीं है।’ (Jansatta)