भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे वक़्त से वापसी की तलाश में घरेलु क्रिकेट खेल रहे स्टार बल्लेबाज़ युसूफ पठान को इन दिनों अपनी घरेलु टीम बडौदा ने ही नज़रंदाज़ कर दिया लेकिन युसूफ पठान अब करने जा रहे है दूसरे देश के कूच की तैयारी.
आपको बता दें कि इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है क्योंकि युसूफ पठान किसी देश की राष्ट्रिय टीम में नहीं बल्कि हमारे पडौसी देश बांग्लादेश में आयोजित होने वाली ढाका प्रीमियर लीग में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. जिसके लिए बेहद उत्साहित है. बडौदा के विस्फोटक बल्लेबाज युसुफ पठान की ढाका प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है और वह इसे खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नज़र आ नज़र आ रहे है.
आपको बता दें कि, युसुफ पठान को पिछले कुछ वक़्त से लगातार ढाका प्रीमियर लीग में खेलने का ऑफर दिया जा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, युसुफ पठान ढाका प्रीमियर लीग के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलने की ख्वाइश जाता रहे है .यह दोनों तरह की लीग भी अलग-अलग ही है.
वेसे आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए खेल चुके युसुफ पठान का ढाका प्रीमियर लीग में खेलन कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी युसूफ पठान ने ढाका प्रीमियर लीग में खेलें हैं साथ ही इनके अलावा मनोज तिवारी और उन्मुक्त चंद भी ढाका प्रीमियर लीग में खेल चुके है.
आपको बता दें कि, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ढाका प्रीमियर लीग के अगले सीजन का आगाज़ फ़रवरी के शुरुवाती हफ्ते में होगा.