… जब सिख युवक ने पढ़ी नमाज़

कट्टरपंथी चाहे जितना भी जोर लगा ले लेकिन सामाजिक एकता के आगे हर एक चाल फेल हो जा रही है, जिसका सिर्फ एक ही कारण है. सैकड़ो सालो से साथ रहते आ रहे विभिन्न धर्मो के बीच प्रेम व मोहब्बत.

ऐसा ही कुछ मोहब्बत का नज़ारा आज जुम्मे की नमाज़ के वक़्त देखने को मिला, जहाँ एक सिख युवक ने बा-कायदा उसी तरह नमाज़-ए-जुमा अदा की जैसे की कोई पंचवक्ता नमाज़ी अदा करता है,

कोहराम न्यूज़ को मिली जानकारी  के मुताबिक  ये सिख युवक जुम्मा मस्जिद में अकेले दाखिल हुआ और सीधा पानी लेकर वजू करने बैठ गया, शुरुआत में तो लोगो को ये लगा की शायद ये कोई ‘कर्मचारी’ होगा और मस्जिद में लाइट,पानी,या अन्य किसी उपकरण की खराबी के सिलसिले में आया होगा लेकिन लोगो ने उस समय दांतों तले ऊँगली दबा ली,जब इस युवक ने बिलकुल सही तरीके से वजू किया और सीधे जाकर नमाज़ पढने वाली चटाई पर खड़ा हो गया, लोग अभी इस सिख युवक को उत्सुकता वश देख ही रहे थे तभी “अल्लाह हु अकबर ” की आवाज़ के साथ उस युवक ने नियत बांधली और नमाज़ पढनी शुरू कर दी.नीचे क्लिक करके फोटो देखे

12552918_1010744148996911_3150463219044504877_n (1) 12592213_1010744245663568_9213617545557755351_n 12510287_1010744212330238_8090037512783783720_n 12523200_1010744175663575_2572906546387301999_n

और पढ़ें – सिख मुस्लिम सम्बन्ध : गुरु नानक और बाबा फरीद की वाणी के प्रकाश में

Web title – .. When Sikh man offer Friday Prayer

Keywords – Sikh Man,Namaz,Offers,Juma Mosque

विज्ञापन