#UPPolice उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी छवि जनता में अच्छी करनी की कोई भी मौका नही छोड़ना चाहती. इसी कारण राज्य पुलिस के सभी कार्यालयों को सोशल मीडिया से जोड़ने की कोशिश भी भरपूर चल रही है लेकिन आज यूपी पुलिस ने आज जिस फनी तरीके से लोगो को ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालो को चेताया है उससे उनके अंदाज़ को लेकर चर्चाएँ की जा रही हैं.
गौरतलब है की 31 दिसम्बर को लोग नया साल मनाने के लिए कुछ ना कुछ प्लान बनाते है जिस कारण देर रात तक सड़कों पर भरपूर ट्रैफिक रहता है तथा एक्सीडेंट और यातायात बाधित होने की घटनाये लगभग आम हो जाती हैं.
ट्रैफिक जाम में जहाँ लोगो के मौजमस्ती प्लान की धज्जियाँ उड़ जाती है वहीँ एक्सीडेंट के केस में जान तक से हाथ धोना पड़ सकता है इसीलिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगो में जागरूकता पैदा करने के लिए मजाकिया लहजे में ट्विटर पर चेताया है.
अपने ट्विटर हंडल से यूपी पुलिस लिखती है की “हम आज सड़कों पर इतनी नाकाबंदी लगाएँगे कि आप कन्फ़्यूज़ हो जाओगे की एंटर कहाँ से करें और भागें कहाँ से”. देखें ट्वीट.
हम आज सड़कों पर इतनी नाकाबंदी लगाएँगे कि आप कन्फ़्यूज़ हो जाओगे की एंटर कहाँ से करें और भागें कहाँ से! #ZaraSambhalKe #dontdr
inkanddrive #UPPolice pic.twitter.com/pK5SWDQk6O— UP POLICE (@Uppolice) December 31, 2017
आइये जानते है लोगो की यूपी पुलिस के इस जागरुक ट्वीट पर क्या कहना है
Thank you for making my city safe. Do tweet advises for girls on how to tackle oglers (mostly middle aged men) and if it is legal to break hands if wrongly touched.
— Arushi ?? (@arushi_feb13) December 31, 2017
hahaha… matlab aaj भागना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ?????
— Ashish Ramesh™ (@pandeyashishpa) December 31, 2017
उतर प्रदेश पुलिस की कानून व्यवस्था में सुधार हेतू यह शायराना अंदाज बेहद लाजबाब और काबिलेतारिफ है #good work by @Uppolice ??????
— निरंजन कुमार सिंह (@niranjanchauh19) December 31, 2017