काले धन को सफ़ेद कैसे करें ?

ncs_modified20161108212428maxw640imageversiondefaultar-161109182

500 और 1000 रुपए के नोट क्या बंद हुए देश में ऐसा हाहाकार मचा है जैसा शायद ही कभी मचा होगा, हालाँकि इसे हाहाकार कहना ज्यादा ठीक नही रहेगा क्यों की हाहाकार में जनता परेशान तो होती है साथ ही साथ उसमे भयंकर गुस्सा भी होता है लेकिन इस बार जो हाहाकार मचा है उसमे परेशानी तो है लेकिन गुस्सा नही है, शायद अपने से ज्यादा पडोसी का पैसा डूबने की ख़ुशी या कुछ और, लेकिन जिन लोगो के पास अकूत दौलत का खज़ाना है वो घबराये हुए है की कोई तो ऐसे तरीका हो जिसके द्वारा काले धन को सफ़ेद किया जा सके.

काले धन को सफ़ेद कैसे करें

माफ़ कीजिये, हम आपको यहाँ कोई ऐसा तरकीब नही बताने जा रहे जिससे आपका काला धन को गोरा हो जाये, हम बात कर रहे है उन यूजरों की जो लगातार गूगल में यह सर्च कर रहे है की काले धन को सफ़ेद कैसे करें, हालाँकि इस मामले तो गूगल बाबा भी फेल ही नज़र आते है.

screenshot_43

पिछले दो दिनों में यह कीवर्ड लगातार सर्च किया जा रहा है हालाँकि कुछ वेबसाइट घुमाफिराकर काले धन को सफ़ेद करने की तकनीक भी बता रहे है लेकिन कोई भी तरीका ऐसा नही है जिसमे लोगो को वर्षों से छुपाया धन पलक झपकते ही सफ़ेद हो जाये.

जिन लोगो ने इस लिंक पर क्लिक यह सोचकर किया की शायद उनके कोई जुगाड़ मिल जायेगा तो सिवाय उन्हें मायूसी के कुछ हासिल नही होगा,

अब सिर्फ एक ही तरीका है — बैंक जाएँ तो फॉर्म भरकर अपने पैसो की जानकारी दें और उसके बदलें नए नोट ली आयें

Trick – How to convert black money into white money Trick – How to convert black money into white money

विज्ञापन