मध्य प्रदेश के खंडवा डिस्ट्रिक्ट के एक बस ड्राइवर अब्दुल रशीद ने अपनी जान की फ़िक्र न करते हुये, बस में सवार सभी पैसेंजर की जान बचाई. ड्राइवर अब्दुल रशीद को हार्ट अटैक होने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, इसके बावजूद भी उसने तेज़ रफ़्तार में चल रही बस को कंट्रोल में कर एक पेड़ के सहारे रोका.
हालाँकि बस ड्राइवर अब्दुल रशीद ने इस हादसे में हार्ट अटैक के कारण अपनी जान खो दी है. जबकि की बस में सवार २९ यात्रियों में से किसी को खरोंच भी नहीं आई. यह हादसा तब हुआ जब रशीद सोमवार दोपहर यात्रियों को खड़वा से खोदार ले जा रहा था कि अचानक हार्ट अटैक होने से उसकी जान चली गयी.
जिसके बाद मौके पर आपातकालीन वहां पहुंचे साथ ही पुलिस भी मौके पर भागी, जबकि बस में सवार यात्रियों के अनुसार पुलिस और दूसरी मदद आने में देर हो गयी जिसके कारण अब्दुल रशीद को अपनी जान खोना पड़ा. अगर मदद वक़्त पर पहुंचती तो रशीद की जान बच सकती थी.
Web-Title: Rasheed save lives of all passenger
Key-Words: Abdul, Rasheed, Bus, Driver, Madhya Pradesh, passenger, 29, heart attack