इंडोनेशिया। 29 साल की पॉप स्टार इरमा ब्लूज को एक लाइव शो के दौरान खतरनाक कोबरा सांप ने काट लिया। इरमा के बारे में मशहूर था – कोबरा सांप को गले में लेकर लाइव प्रस्तुति देना।
वह कोबरा सांप को गले में डालकर लाइव परफॉर्म कर रहीं थीं। इसी दौरान ही उन्हें सांप ने काट लिया। इसके बाद भी वे अगले 45 मिनट तक परफार्म करती रहीं। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि वे अक्सर कार्यक्रम के दौरान सांप को हाथ में लेकर परफॉर्म करती थीं। इस शो के दौरान गलती से उनका पैर सांप की पूंछ पर पड़ा गया और उसने उनके ऊपर हमला कर उन्हें काट लिया।
इसके बाद इरमा को इलाज के लिए जल्दी से अस्पताल ले जाया गया जहां सांप का जहर उनके पूरे शरीर में फैल जाने के कारण उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनको सांप के जहर का एंटीडोट दिया गया था, लेकिन कुछ ही देर में उनको उल्टियां आनी शुरू हो गई।
Video