पंच बोले- अपनी पत्नी से सेक्स करवाओ, क़र्ज़ माफ़

panchayat-asks-sexual-favours-from-woman-as-husband-refuses-to-settle-debt-in-maharashtra

panchayat-asks-sexual-favours-from-woman-as-husband-refuses-to-settle-debt-in-maharashtra

परभनी – महाराष्ट्र के परभनी जिले में एक जातीय पंचायत पर कर्ज नहीं चुका पाने वाले एक शख्स से उसकी पत्नी के साथ सेक्स करने देने की मांग करने का आरोप लगा है। आरोप है कि पंचायत ने इस शख्स के कहा कि उसका 6 लाख रुपये का कर्ज माफ कर दिया जाएगा अगर वह अपनी पत्नी को आठों पंचों के साथ हमबिस्तर होने के लिए कहे।

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एमएएनएस) और अन्य गैर सरकारी संगठनों ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद इस दंपति पर लगाए गए सामाजिक बहिष्कार को हटाया गया और यह शर्मनाक फैसला देने वाली पंचायत को भी भंग कर दिया गया।

घटना सामने आने के बाद प्रशासन ने आशंका जताई कि स्थानीय पंचायत में इस तरह के गैरकानूनी फैसले पहले भी सुनाए गए होंगे। हालांकि, अभी तक ऐसा कोई अन्य मामला पुलिस में दर्ज नहीं किया गया है।
विज्ञापन