पूर्व गायकार और पाकिस्तान के धर्म उपदेशक जुनैद जमशेद की प्लेन क्रैश में मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमे जुनैद जमशेद को भारत की खिफिया एजेंसी RAW का एजेंट बताया जा रहा हैं.
पाकिस्तान के अख़बार दी ट्रिब्यून एक्सप्रेस में 8 दिसम्बर को ये न्यूज़ प्रकाशित हुई. जिसमे ये दावा किया गया हैं कि ISI ने ये साफ़ कर दिया हैं कि वह RAW का एजेंट था और फ्लाइट के दौरान वह विस्फोटक बेल्ट बांधे हुए था.
इसके बाद ट्विटर और फेसबुक पर लोगो कि प्रतिक्रियाए आने लगी.उल्लेखनीय हैं कि PIA के एक विमान क्रैश में पाकिस्तानी पूर्व पॉप सिंगर और धार्मिक उपदेशक जुनैद जमशेद की मौत हो गयी थी. गौरतलब है की धार्मिक उपदेशक बनने से पहले जुनैद पॉप सिंगिंग करते थे लेकिन बाद में वो नात पढ़ने के साथ साथ धार्मिक कार्यों में लग गये. पाकिस्तान में जुनैद जमशेद को ‘डिस्को मुल्ला’ के नाम से भी जाना जाता है.
The voice of my youth, the voice of my generation….#JunaidJamshed you will be sorely missed. Prayers for all the departed on #pk661
— Huma A. Shah (@humaamirshah) December 7, 2016
Life is seriously so short and unpredictable, you never know what’s coming next and what day will be your last.#PK661
— Anwar Maqsood (@AnwarMaqsood21) December 7, 2016
Extremely sad for Pakistan this plane crash has broken many hearts rip Junaid Jamshed #pk661
— Ahmed (@AhmedDamn) December 7, 2016
My heart literally cries right now, I hope and pray today doesn’t mark a dark day in the history of Pakistan. #PK661
— Saniya (@Saniyazing) December 7, 2016